About us

ReikiTirth team is a healing foundation dedicated to spreading love and healing through various spiritual and scientific practices.
The reikitirth’s logo, a flower budding in the middle of the ocean of love signifies expanding consciousness.

We believe that we are completely responsible for everything in our life, the best and the worst. We have the power to choose; suffering or divine bliss. What we choose we experience. The miracle lies in the present moment.

Time and space are illusions created by the unenlightened mind. The forgiveness, gratitude, unconditional love and acceptance must be an integral part of our art of living. We believe that a touch of love creates miracles and ignites the divine compassion. We believe that the planet Earth and its
inhabitants are interwoven by a thread of love. In the unconditional love of a child, we can feel the presence of God. Where attachment ends, love
begins. Most of us have a wrong perception about ourselves and are completely ignorant about our own truth due to a wrongly structured belief system.

Our Mission and Vision
  • To establish a family where people from all walks of life can share compassion
  • Making people understand root cause of their suffering and how to heal themselves
  • Making people realize that they are born divine and that every cell of their body has got divinity
  • Helping people develop trust in themselves and omnipresent divine powers regardless of the name one chooses to call it

गुरुदेव बसंतकुमार – माँ उषाबसंत सोनी
गुरुदेव बसंत कुमार जी सोनी का परिचय  शब्दों में व्यक्त करने का अर्थ है सूरज को दिया दिखाना।  परन्तु जगत के लिए शाब्दिक परिचय ही सार्थक होगा। एक छोटा सा प्रयास है, उनके विशाल व्यक्तित्व को इन शब्दों के माध्यम से आप तक प्रेषित करने का।

7  नवम्बर 1949  को झाबुआ जिले के तत्कालीन गाँव अलीराजपुर में एक अत्यंत वैभवशाली, सामाजिक एवं प्रतिष्ठित परिवार के सबसे बड़े पुत्र के रूप में गुरुदेव का जन्म हुआ। परिवार का वातावरण शुद्धरूप से धार्मिक होने के कारण बचपन से ही उनके जीवन में प्रभु प्रेम की प्यास का प्रादुर्भाव हुआ। मंदिर में जाना, भगवत कथा सुनना, संतों के सत्संग सुनना एवं उनका सानिध्य उन्हें बचपन से ही रुचिकर लगता था।  इस कारण वे बचपन से ही आध्यात्मिकता के रंग में रंग गए। शिक्षा के प्रति विशेष झुकाव के कारण हर कक्षा में प्रथम आने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ। संस्कृत एवं हिंदी उनके रुचिकर विषयों में से थे। हिंदी के कुछ कवियों का तो उनपर विशेष प्रभाव रहा. “कामायनी” उनका अतिप्रिय काव्यग्रंथ था।

जीवन के पथ पर ऐसे ही अग्रसर होते हुए इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की और सांसारिक रीती के अनुसार भिलाई स्टील प्लांट  में अपने कार्य की शुरुआत की। इसी सांसारिक रिवाजों को निभाते हुए वर्ष 1974 में मां उषा को अपनी अर्धांगिनी के रूप में चुनकर एक नए जीवन की शुरुआत की । पिता का साया 1973 में उठ जाने और परिवार के प्रति अपनी गहरी जिम्मेदारी के अहसास के कारण गुरुदेव ने भिलाई स्टील प्लांट का अपना जॉब छोड़कर वर्ष 1976 में उन्होंने इंदौर में अपने भाइयों के साथ मिलकर स्वयं का “सर्जिकल बेंडेज और कॉटन” का व्यापार “सॉन्टेक्स रोल्ड बेंडेज वर्क्स ” के नाम से प्रारम्भ किया।  परिवार के प्रति गहरी निष्ठा और अपने भाइयों के प्रति उनका अथाह स्नेह उनके अंतरतम में सदा रहा. जिसे उन्होंने अपने अंतिम समय तक निभाया। इसी स्नेह को सभी भाइयों ने भी महसूस किया और ये व्यापार आज भी गुरुदेव की अनुपस्थिति में भी उसी तरह संचालित हो रहा है।

अपनी सभी सांसारिक जीम्मेदारियाँ निभाते हुए गुरुदेव ने जीवन के हर क्षेत्र में पूर्णता हासिल की।  साथ ही अपनी आध्यात्मिक यात्रा की सूत्रधरा को भी उन्होंने संभाले रखा। उनके अध्यात्म की तरफ रुझान का प्रभाव माँ  उषा पर भी पड़ना स्वाभाविक था। “ओशो” के वे परम भक्त थे। ओशो को सुनना गुरुदेव और माँ उषा के नित्यकर्मों में शामिल रहा। उनके विचारों का प्रभाव गुरुदेव और माँ के जीवन में स्पष्ट दिखाई देता है।

आध्यात्मिक  संस्कारों के उदय होते ही सौभाग्यवश गुरुदेव और माँ उषा के जीवन में ‘ब्रह्मलीन पूज्य स्वामी शिवोमतीर्थ जी महाराज “ का पदार्पण हुआ।  वर्ष 1989 में दोनों के जीवन में सौभाग्य का क्षण आया जब स्वामी जी द्वारा दोनों की शक्तिपात दीक्षा संपन्न हुई। इसके बाद तो दोनों की जीवन शैली ही बदल गई। अनेक सिद्ध संतों का सानिध्य इन्हें प्राप्त होने लगा।  कई आध्यात्मिक कोर्सेस उन्होंने किये। इनमे से “यस कोर्स”, “होलोग्राम”, “स्वर योग”, क्रिया योग”, “शिवयोग”, “3 स्टेप ब्रीथिंग कोर्स”, “प्राणिक हीलिंग”, “क्रिस्टल हीलिंग”, “सरश्री {हैप्पी थॉट्स} मुख्य हैं। बसंत प्रभु रऑस्क्युशन {ऑस्ट्रेलया} के सदस्य रहे, थियोसोफिकल क्लासेस के सदस्य रहे, और ज्योतिष, टैरोकार्ड और रमल की शिक्षा दीक्षा भी हासिल की। माँ उषा भी “चिल्ड्रन यस कोर्स” और “चिल्ड्रन रेकी क्लास” की टीचर बानी। ।   इन्हीं में से एक “यस कोर्स” के माध्यम से “गुरुदेव अविनाश खरे” का उनके जीवन में आगमन हुआ। गुरुदेव अविनाश खरे के सानिध्य व् शिक्षा ने दोनों के जीवन को ही बदल दिया। जीवन जीने की कला क्या है ? इसे उन्होंने आत्मसात ही कर लिया।

ऐसे ही आध्यात्मिक दिशा में बढ़ते हुए गुरुदेव और माँ  उषा के जीवन में रेकी का आगमन हुआ। वर्ष 1992 में रेकी की प्रथम डिग्री प्राप्त कर वर्ष 1995  में श्री सुब्रहमण्यम{मणि} जी से रेकी मास्टर डिग्री प्राप्त की। उन्हीं से ही दोनों रेकी ग्रैंड मास्टर भी बने और दोनों ही रेकी मय हो गए। जिस आनंद को गुरुदेव ने रेकी में पाया उसे सारे जगत में फैलाने का संकल्प लेकर इसी आयाम में जुड़ गए और तब नवनिर्माण हुआ  ‘रेकी तीर्थ” का। तब से निरंतर रेकी क्लासेस लेना शुरू की जो आज भी जारी है। इसी कड़ी में दोनों ने रेकी को गहनता से अनुभव करते हुए सभी के मार्गदर्शन के लिये “रेकीतीर्थ” नामक किताब की रचना की।

रेकी के हर सेमीनार में बसंत प्रभु का व्यवहार अत्यंत गरिमामय और प्रभावशाली रहता था।  अपने आतंरिक आनंद को सारे जगत में बांटने की अभिलाषा उनमे इतनी गहरी थी की वे सेमीनार में लगातार २० घंटे धारा प्रवाह बोलते थे  श्रोतागण भी उसका आनंद लेते हुए उठने का नाम ही नहीं लेते थे। इस आनंद को बाँटते बाँटते आदरणीय गुरुदेव बसंत प्रभु दिनांक 28 दिसंबर 2014  के दिन “पुष्पगिरी तीर्थ” {सोनकच्छ} जैसी पुण्य भूमि पर रेकी के थर्ड “A” डिग्री के सेमीनार को पूर्ण कर उसी रात्रि माँ उषा की गोद में अंतिम स्वास ली और अपने  शरीर को त्याग कर ब्रह्मलीन हो गए।

शरीर तो पञ्चतत्व में लीन हो गया पर गुरुदेव बसंत प्रभु की आत्मा माँ उषा के माध्यम से आज भी हर सेमीनार में वैसा ही रस बरसा रही है, जो गत  25 वर्षों से बहता आ रहा था।

“रेकी तीर्थ” आज भी वैसा ही जीवंत है।  गुरुदेव के शब्दों की स्वरधारा आज भी माँ  उषा के श्रीमुख से बरस रही है। सबकुछ यथावत, वही रस, वही आनंद, वही प्रेम की गंगा सतत बह रही है।  रेकी सेमीनार आज भी पूर्ववत इंदौर और भोपाल में चल रहे हैं। माँ ने पंचगनी{महाराष्ट्र}, देहली, माऊंट आबू जैसे बड़े स्थानों के साथ ही कई छोटे छोटे गाँव में भी सेमीनार किये हैं।

माँ उषा ने थर्ड “A” एवं मास्टर डिग्री के सेमीनार रेवा रिसोर्ट  ओंकारेश्वर , पूनम रिसोर्ट महू एवं झालरिया मठ उज्जैन में महांकालेश्वर के सानिध्य में पूर्ण किये हैं।   बसंत प्रभु के आशीर्वाद से आज भी रेकीतीर्थ समस्त रेकी पुंज को वही प्रेम और आनंद का अहसास दिला रहा है।

भागवत प्रभु
श्री एन एम भागवत प्रभु, रेकीतीर्थ के एक आधार स्तम्भ। आप ने अपने जीवन के ३३ वर्ष देश सेवा में भारतीय  सेना को समर्पित कर दिए। गुरुदेव बसंत प्रभु के साथ एक पारिवारिक सदस्य के रूप में तब से हैं जब गुरुदेव का विवाह भी नहीं हुआ था। गुरुदेव और माँ उषा के विवाह के साक्षी रहे भागवत प्रभु की रेकी यात्रा वर्ष  २००० से प्रारम्भ हुई और २००२ में आप मास्टर बने। तब से ये यात्रा आज भी अनवरत जारी है। भारतीय सेना में सेवाएँ देते हुए आपने वर्ष २००६ एवं २००७ में पोर्ट ब्लेयर अंडमान निकोबार में सफलतापूर्वक रेकी सेमिनार आयोजित किए। हर सेमिनार में गुरुदेव बसंत प्रभु और माँ उषा की छाया की तरह उपस्थित रहने वाले श्री भागवत प्रभु के बिना उनका कोई भी सेमिनार पूरा नहीं होता था, चाहे सेमिनार पुणे हो या भोपाल या देश के किसी भी कोने में  । रेकीतीर्थ परिवार के लिए आप आज भी वैसे ही उपलब्ध रहते हैं जैसे गुरुदेव के समय रहा करते थे। रेकीतीर्थ का कोई भी सेमिनार हो चाहे कोई छोटा बड़ा आयोजन इनकी उपस्थिति सर्वप्रथम देखी जा सकती है और इनका साथ इनकी धर्मपत्नी माँ कुसुम ने भी बख़ूबी निभाया।सेना से ऑडिटर के पद से रिटायर होकर वर्तमान में आपने महू (इंदौर) को ही अपनी कार्यस्थली चुना  । रेकी के आपके कई तरह के अनुभव हैं। शुरुआत में आप गुरुदेव के जितने समीप रहे रेकी से उतने ही दूरी बनाए रखी। परंतु माँ कुसुम के जीवन में रेकी से आए परिवर्तनों को देख कर इतने प्रभावित हुए कि  वो भी रेकिमय होने से अपने को रोक नहीं पाए और वर्ष २००० में स्वयं रेकी में दीक्षित हुए।सदैव  आनंदित रहने वाले भागवत प्रभु कैसी भी स्थिति परिस्थिति हो कभी विचलित नहीं होते । इनका ये मानना है कि  रेकी के कारण अपनी नौकरी के दौरान कठिन से कठिन कार्यों को भी बहुत सरलता से उन्होंने पूर्ण किया , रेकी की वजह से ही उनकी पारिवारिक ज़िम्मेदारियाँ जैसे बच्चों की शिक्षादीक्षा , उनके विवाह आदि संस्कार ऐसे पूरे हो गए कि  उनको पता ही नहीं चला ।उनकी इस छवि और आनंदभाव को देख कर आज भी कई मित्रगण और परिवारजन  अपनी किसी भी समस्या के समाधान के लिए उनसे परमार्श लेने से अपने आप को रोक नहीं पाते हैं । ये रेकी का ही प्रभाव है कि  भागवत प्रभु उनकी हर समस्या का समाधान बहुत ही सरल तरीक़े से निकाल लेते हैं। 

मनोज प्रभु,
सदैव  धीर गम्भीर दिखाई देने वाले मनोज प्रभु की रेकी यात्रा मात्र १८ वर्ष की उम्र में ही शुरू हो गई  जब गुरुदेव बसंत प्रभु ने मई १९९८ में रेकी सेमिनार आयोजित किया। कहीं से मनोज प्रभु ने सुना कि केवल हाथ लगा कर ही किसी भी बीमारी का इलाज हो सकता है,  तत्काल उनके अंतरतम में एक विस्मययुक्त जिज्ञासा पैदा हुई कि क्या ऐसा भी सम्भव है ? इसी विस्मय और जिज्ञासा ने उन्हें गुरुदेव के सेमिनार तक पहुँचा दिया । उनका ये विस्मय और भी बढ़ा जब रेकी सिखते समय जो उनके हाथ पर पुराना दाद कई इलाज के बाद भी ठीक होने का नाम नहीं ले रहा था वो रेकी के प्रभाव से  एक माह में ही ठीक हो गया । इस अनुभव ने उन्हें रेकी सेकंड डिग्री करने को प्रेरित किया जो जुलाई ९८ में पूरी हुई और वर्ष २००० में ये मास्टर बने।इसके बाद तो रेकी के ऐसे अनगिनत अनुभव उनको हुए कि  वो पूरे रेकीमय हो गए ।आज १९ -२० वर्षों में रेकी उनके जीवन में रच बस गई । रेकी के प्रभाव से कई वर्षों से बिस्तर पर लेटा व्यक्ति अगर २ माह में चलने फिरने लग जाय, किसी का सालों पुराना दर्द १५ दिन में चला जाय, केन्सर का पेशेंट जिसे बॉम्बे के डॉक्टर ने  २ से ३ माह का जीवन बता दिया हो और वो व्यक्ति २ -३ माह में भरपेट खाना पीना शुरू कर दे और बच जाय , डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन से डिलीवरी की घोषणा के बाद भी नोर्मल डिलीवरी हो जाय, किसी व्यक्ति का सालों पुराना साइनस ठीक हो जाए तो इन्हें चमत्कार नहीं तो और क्या कहेंगे। इन्ही चमत्कारों के कारण आज रेकी उनकी आत्मा बन गई  और “रेकीतीर्थ” सच में ही उनके लिए तीर्थ ।इनका मानना है कि  आपकी कोई भी समस्या हो मानसिक हो, शारीरिक हो चाहे आध्यात्मिक हो रेकी सभी समस्याओं का समाधान उपलब्ध करवा देती है। सदैव  रेकी, रेकीतीर्थ, गुरुदेव बसंत प्रभु और माँ उषा के प्रति समर्पित रहने वाले मनोज प्रभु अपने जीवन को रेकी का दिया हुआ ही मानते हैं क्योंकि वर्ष २००२ में मरणासन्न  अवस्था में आ जाने और डॉक्टर द्वारा जवाब दे देने के बावजूद इन्होंने रेकी और गुरुदेव पर श्रद्धा रखी और आज भी रेकी परिवार के साथ है ।

मुकेश प्रभु
सरल सौम्य और सदा चेहरे पर मुस्कुराहट के धनी मुकेश प्रभु की उपस्थिति रेकी तीर्थ के हर सेमिनार, हर कार्यक्रम को जीवंतता प्रदान कर देती है । आपका अपना स्वयं का व्यवसाय है, जिसके माध्यम से ये लोगों को बताते हैं कि  अपने कठिन परिश्रम से अर्जित धन को कहाँ पर लगाया जाय ताकि ना केवल वो सुरक्षित रहे बल्कि एक सुनिश्चित और समयबद्ध आय भी देता रहे । मुकेश प्रभु का कहना है की जिस प्रकार जीवन को सुखी और समृद्धिशाली बनाने के लिए शिक्षा की आवश्यकता है वैसे ही मन की शांति बनाए रखने, आनंदित रहने और सदैव ऊर्जावान बने रहने के लिए आध्यात्मिक शिक्षा की भी आवश्यकता होती है । उनकी इसी आवश्यकता ने उन्हें वर्ष २००५ में गुरुदेव श्री बसंत प्रभु और उषा माँ तक पहुँचाया , तब से आज तक १३-१४ वर्ष कैसे आनंद भाव में बीत गए इन्हें पता ही नहीं चला । इनका ये मानना है कि  रेकी के प्रभाव से इनमे आत्मविश्वास पैदा हुआ, जीवन जीने के आयाम बदल गए, जीवन में आनेवाली हर समस्या का समाधान अपने आप होता गया और वे आज चिंतामुक्त जीवन यापन कर रहे हैं।रेकी के कई चमत्कार इनके जीवन में घटित हुए, जिन्होंने रेकी पर उनके विश्वास को और भी मजबूत  कर दिया। चमत्कार चाहे उनकी माँ के जटिल ऑपरेशन से उबरने का हो चाहे उनकी भाभी की सर्जिकल डिलीवरी  का नोर्मल डिलीवरी में बदलने का, हर चमत्कार ने रेकी पर उनके विश्वास को और मजबूत किया ।मुकेश प्रभु की पत्नी का कहना है कि  “उनके गर्भ धारण करने के बाद मुकेश प्रभु ने गुरुदेव बसंत प्रभु के निर्देशानुसार गर्भस्थ  शिशु को हर माह, हर चक्र पर रेकी हीलिंग दी, उसी का परिणाम ये रहा की डिलीवरी के समय वो सामने टँगी घड़ी देखती  रही और पता ही नहीं चला कि कब डिलिवरी हो गयी ।”मुकेश प्रभु के शब्दों में “ या तो आप पूरी ज़िंदगी बच्चे के ऊपर ध्यान देते  रहो या बच्चे को गर्भ के समय पूरे ९ महीने रेकी दे दो , उसके बाक़ी जीवन में रेकी उसके लिए सब कुछ करेगी ।”आज वो जो कुछ भी हैं, उनका मानना है कि  वो गुरुदेव और उषा माँ के कारण हैं, जिन्होंने उस परम शक्ति से उनका परिचय करवाया, जिसके सानिध्य में वो आज आनंदित और ख़ुशियों से भरा जीवन जी  रहे हैं।उनका अब एक ही उद्धेश्य है कि वो अधिक से अधिक लोगों के जीवन में वही ख़ुशी, वही आनंद भर सकें जो उन्हें रेकी से मिला। इसके लिए वो गुरुदेव, उषा माँ और अपने माता पिता का आभार मानते हैं।

 

One thought on “About us”

  1. I would like to know about the upcoming events n other posts. Thank you

Comments are closed.